खाजूवाला, खोखा छप्पर रेहडी वालों को स्थाई 10 गुणा 10 फूट की दुकानें आवंटन करवाने की मांग नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ को ज्ञापन देकर की है, वही एक शिष्ट मंडल बीकानेर संभागीय आयुक्त से मिला।
ज्ञापन में बताया कि खाजूवाला में खोखा रेहडी छप्पर लगाकर लगभग 250 परिवार 39 सालों से अपना रोजगार कर पेट पाल रहे थे। जिन्हे नगरपालिका द्वारा 23 मई 2023 को अतिक्रमण हटाने के अभियान के चलते हटा दिया। जिसके बाद केबीनेट मंत्री व सम्भागीय आयुक्त बीकानेर ने नगरपालिका से पटटे की दुकानें आवंटित करने की बात कही। इस सम्बन्ध में मण्डी समिति द्वारा दुकानें देने के नाम पर 1997 में 2778 रूपये भी भरवाये थे व यह कहा था कि इनकों वैकल्पिक जगह देकर ही आपको उठाया जाएगा।
लेकिन 23.05.2023 को बिना कोई नोटिस दिए। सम्भागीय आयुक्त बीकानेर के मौखिक आदेश से नगरपालिका, उपखण्ड प्रशासन व पुलिस द्वारा संयुक्त टीम बनाकर सभी खोखा संचालकों को बेदखल कर दिया। जिससे गरीब लोगों का रोजगार उजड गया। सिर्फ रोने धोने के लिए मजबूर कर दिया।
इस सम्बन्ध में सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन व केबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल द्वारा खाजूवाला आकर सभी खोखा संचालकों को आशवासन दिया था कि एक माह के भीतर ही नगरपालिका द्वारा स्थाई जगह दिलवाई जाएगी। लेकिन एक माह से अधिक बीत जाने के बाद कोई जगह नहीं दी गई है तथा लोग बेरोजगार दर-दर की ठोकरे खा रहे है।
इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ में दूरभाष पर संभागीय से वार्ता कर खोखा संचालकों को जल्द से जल्द दुकाने आवंटन करने की बात कही।
खोखा संचालकों ने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ को ज्ञापन देकर स्थाई दुकानों की कि मांग
