किसान सम्मेलन: मैसी ट्रेक्टर कंपनी ने करी डायना सीरीज की लॉन्चिंग

खाजूवाला, खाजूवाला स्थित राधाकृष्ण ट्रैक्टर एजेंसी में मैसी ट्रैक्टर किसान सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।

कंपनी के बलराम पूनियां ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल, प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा, सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, बिश्नोई समाज अध्यक्ष प्रशांत सियाग, कंपनी के मार्केटिंग हेड अविनाश जैन, सेल्स अधिकारी बीकानेर योगेंद्र मारु आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के दौरान मैसी कंपनी ने अपनी नई डायना ट्रक सीरीज के ट्रैक्टर को किसानों के बीच में लांच किया। वही किसानों को माला व साफा पहनाकर चाबी सौंपी।