कोटा: इस थाना क्षेत्र में पत्नी के सामने ट्रेन के आगे कूदा युवक, आत्महत्या से पहले व्हाट्सएप पर लगाए दो स्टेटस

कोटा: इस थाना क्षेत्र में पत्नी के सामने ट्रेन के आगे कूदा युवक, आत्महत्या से पहले व्हाट्सएप पर लगाए दो स्टेटस

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के कोटा जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी के सामने ही ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। मिली जानकारी के अनुसार घटना से पहले युवक ने व्हाट्सएप पर दो स्टेटस लगाए थे। एक स्टेटस में उसने लिखा था कि “ससुर आ रहा है दामाद को मारने,” जबकि दूसरे स्टेटस में अपने मरने का संदेश लिखा था। यह दिल दहला देने वाली घटना बोरखेड़ा थाना इलाके के दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर हुई।

बोरखेड़ा थाने की एसआई ज्योति ने बताया कि सुसाइड की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान सवाई माधोपुर निवासी दिलराज मीणा के रूप में हुई है, जो कोटा में अपनी पत्नी के साथ रहकर एसएससी की तैयारी कर रहा था। उसकी पत्नी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी।

परिजनों ने बताया कि दिलराज और उसकी पत्नी के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी। घटना के दिन दिलराज ने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाने के बाद घर से मरने की धमकी देकर निकल गया। पत्नी ने उसे रोकने की कोशिश की और पीछे-पीछे दौड़ती रही। जब दिलराज रेलवे ट्रैक की ओर बढ़ा तो पत्नी ने चिल्लाकर उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन तभी ट्रेन आ गई और दिलराज ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बोरखेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि वास्तव में दंपति के बीच कहासुनी का कारण क्या था और क्या दिलराज पर वाकई ससुराल पक्ष का कोई दबाव था।