कोटा: कोचिंग इंडस्ट्री में सुसाइड का सिलसिला जारी, 8 दिन में तीसरा छात्र आत्महत्या का शिकार

R.खबर ब्यूरो। कोटा से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा एक और कोचिंग छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय छात्र, जो उड़ीसा का निवासी था। जिसने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दे दी है। विज्ञाननगर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

कोटा में जनवरी 2025 में स्टूडेंट्स सुसाइड का यह तीसरा मामला सामने आया है। इससे पहले, 9 जनवरी को मध्यप्रदेश के गुना निवासी अभिषेक लोधा ने विज्ञान नगर थाना इलाके में पीजी रूम में फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। वहीं, 8 जनवरी को जवाहर नगर थाना इलाके में हरियाणा निवासी नीरज ने हॉस्टल के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। दोनों छात्र इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षा JEE की तैयारी कर रहे थे। यह दोनों मामले कोटा की कोचिंग इंडस्ट्री में बढ़ते दबाव और तनाव को उजागर करते हैं। यह घटनाएं छात्रों और उनके परिवारों के लिए चिंता का विषय हैं।