rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

R.खबर ब्यूरो। जयपुर के एक व्यवसायी की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर बदमाश ने 33 लाख रुपए लूट लिये। पीड़ित व्यापारी कार में बैठने जा रहे था, इसी दौरान बदमाश रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। घटना शुक्रवार शाम जयपुर के विद्याधरनगर थाना क्षेत्र के धनश्री टावर की है। लूट मेटल फैक्ट्री के मालिक गर्व खंडेलवाल (23) के साथ हुई है। लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विद्याधरनगर निवासी गर्व खंडेलवाल ने थाने में शिकायत देते हुए बताया कि वह मेटल फैक्ट्री चलाते हैं। शाम करीब पांच बजे वह अपने एक दोस्त के साथ पेमेंट लेने के लिए विद्याधरनगर स्थित धनश्री टावर आए थे।
एक बैग में करीब 33 लाख रुपए का पेमेंट लेकर कार में बैठने जा रहे थे। इसी दौरान पैदल आए दो बदमाशों ने पीछे से आकर उनकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और वो दर्द से चिल्लाने लगे, तभी उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनकर दोनों बदमाश भाग निकले। पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेज को खंगालने के साथ बदमाशों की तलाश कर रही है।
गर्व के शोर मचाने पर पार्किंग में पहुंचे लोगों ने उन्हें संभाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शहर में नाकाबंदी करवाई।