











जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, Thar गाड़ी चढ़ाकर युवक ने चचेरे भाई को रौंदा, चचेरे भाई समेत 4 घायल
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान की राजधानी जयपुर से सटे कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर उपखंड से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बासदयाल थाना क्षेत्र के बिलाली गांव की भूरी डूंगरी में मामूली से जमीनी विवाद ने ऐसा उग्र रूप ले लिया कि दो सगे भाइयों के परिवारों के बीच खूनी संघर्ष छिड़ गया।
यह झगड़ा केवल बहसबाजी तक नहीं रुका, बल्कि लाठी-डंडों और पत्थरों से होते हुए थार गाड़ी से कुचलने की कोशिश तक जा पहुंचा। गांव में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक पक्ष के युवक ने गाड़ी को हथियार बना लिया।
वीडियो में कैद हुई सनसनीखेज घटना:-
पुलिस के मुताबिक, यह विवाद बाबूलाल सैनी और सुल्तान सैनी के परिवारों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर काफी समय से चल रहा था। आज यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसी दौरान, बाबूलाल सैनी के बेटे ने अपनी थार गाड़ी से सुल्तान सैनी के बेटे मनोज सैनी को कुचलने की कोशिश की।
इस पूरी वारदात का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि गाड़ी जानबूझकर मनोज को टक्कर मारती है और फिर उस पर चढ़ाने की कोशिश की जाती है। यह दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
चार घायल, एक गंभीर:-
इस झगड़े में दोनों परिवारों के चार लोग घायल हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा गंभीर चोटें मनोज सैनी को आई हैं, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने संभाला मोर्चा:-
घटना की जानकारी मिलते ही बासदयाल थाना प्रभारी प्रदीप शेखावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में लिया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
थाना एएसआई श्यामसुंदर ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ है। बाबूलाल सैनी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस थार गाड़ी के ड्राइवर और अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
जांच जारी:-
पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

