











खाजूवाला, खाजूवाला श्री कृष्ण गौशाला में श्री कृष्ण गो सेवा महिला मंडल के द्वारा पशुओं को सवामणी खिलाई गई।
महिला मंडल अध्यक्ष शारदा देवी बंसल ने बताया कि हर माह की पूर्णिमा व अमावस्या के दिन गौशाला में गायों के लिए सवामणि का भोग लगाया जाता है। जिसके चलते मंगलवार को भी अमावस्या के मौके पर गायों के लिए सवामणी बनाकर खिलाई गई।

