जयपुर, राज्य के सभी राजकीय महाविद्धयालयो में प्रवेश शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि दो सप्ताह बढ़ा दी है. अब शुल्क 14 सितम्बर तक जमा करा सकते है. उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने बातया कि कोरोना महामारी को देखते हुए स्नातक प्रथम वर्ष का प्रवेश शुल्क जमा करवाने से वंचित रहे विद्यार्थियों के लिए अंतिम तिथि बढ़ाई है. इसके साथ ही, विभिन्न श्रेणियों में रिक्त स्थानों के लिए आवेदन करने की तिथि 17 सितम्बर 2020 की गयी है.
महाविद्धयालयो में प्रवेश शुल्क की अंतिम तिथि बढ़ाई
