देर रात सिलेंडरों में विस्फोट से मचा हडकंप, एक दर्जन लकड़ी की दुकानों में लगी आग

देर रात सिलेंडरों में विस्फोट से मचा हडकंप, एक दर्जन लकड़ी की दुकानों में लगी आग

भरतपुर शहर के सेवर कस्बे में एक दर्जन लकड़ी की दुकानों (खोखा) में आग लग गई। घटना मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे की बताई गई है। आगजनी से कुछ सिलेंडर भी फट गए। इससे आस-पास के इलाके में विस्फोट की आवाज से डर के कारण लोग मकानों से बाहर निकल आए। नागरिक सुरक्षा व एक अन्य दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इस पर नदबई व उच्चैन से दमकल बुलानी पड़ी। करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार सेवर इलाके में रात को अज्ञात कारणों से एक दर्जन से अधिक चाय, अंडा, बर्गर-चाऊमीन एवं अन्य खाद्य पदार्थ की लकड़ी दुकानों में आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया। अचानक एक सिलेंडर फटा। इससे आस-पास के मकानों में सो रहे लोग भी बाहर निकल आए। कुछ देर में ही सूचना पर नागरिक सुरक्षा व अन्य एक दमकल पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। राहत कार्य के बीच में ही एक और सिलेंडर फटा। इससे बचाव दल को भी दूर से ही दमकल से काम करना पड़ा। आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे से भी अधिक का समय लगा। सेवर पुलिस का कहना है कि सिलेंडर फटने की आवाज जरूर आई है, लेकिन फटने वाले सिलेंडरों की संख्या कितनी और कितना नुकसान हुआ है। उसका आंकलन बुधवार सुबह किया जाएगा। क्योंकि रात के समय आग पर काबू पाना ही बड़ा मुश्किल था। ऐसे में आंकलन भी नहीं किया जा सकता है।