खाजूवाला, खाजूवाला में देर रात्रि दो बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई। कुल 3 फायर किए गए। सूचना मिलने के बाद खाजूवाला पुलिस मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। सूचना के मिलने पर खाजूवाला वृताधिकारी अंजुम कायल ने भी मौका मुआयना किया।
मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला के वार्ड नंबर 19 में रामदेव मंदिर के पास शुक्रवार रात्रि दो युवको ने बबलू सिंधी के घर पहुंचे।
वहां पर राजेश व एक अन्य युवक द्वारा कुल 3 फायर किए, जिससे से एक फायर मिस हो गया। दोनों फायर में से एक कमरे के गेट पर व दूसरा मकान की छज्जे पर लगा। गनीमत यह रही कि फायरिंग से किसी को कोई नुकसान नही हुआ। फायरिंग से लकड़ी के गेट पर छेद हो गए। पुलिस को मौके पर खाली कारतूस भी मिले है। बाइक पर आए दोनो बदमाशों द्वारा धमकी भी दी गई। सूचना के अनुसार बबलू सिंधी सट्टे का कार्य करता हैं जिससे बंदी नहीं मिलने पर बदमाशों द्वारा फायरिंग की।