हनुमानगढ़ में किसानों पर लाठीचार्ज, डीएपी खाद के लिए लाइन में खड़े थे, टोकन के बदले मिली लाठियां!

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के भादरा कस्बे में शुक्रवार को डीएपी खाद वितरण के दौरान बड़ा हंगामा हो गया। किसान सहकारी समिति द्वारा खाद वितरण के लिए टोकन बांटने की प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन खाद की कमी के कारण सैकड़ों किसान सुबह से लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।

जैसे ही टोकन वितरण शुरू हुआ, सीमित स्टॉक की जानकारी मिलते ही किसानों में आगे बढ़ने की होड़ मच गई। भीड़ बढ़ने पर मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने हालात संभालने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर लाठीचार्ज कर दिया गया।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी किसानों को खदेड़ते हुए लाठियां चला रहे हैं। कुछ किसान खुद को बचाने के लिए भागते और गिरते नजर आए। बताया जा रहा है कि किसानों के बीच कई महिलाएं भी मौजूद थीं, जिन्हें भी अफरा-तफरी में धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा।

घटना के बाद किसान संगठनों ने लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है। उन्होंने मांग की है कि जिम्मेदार पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और सरकार तत्काल खाद संकट का समाधान करे, ताकि किसानों को दोबारा ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े।

(खबर अपडेट की जा रही है…)