राजस्थान सरकार व विधायक पर बरसे राठौड़, बोले सरकार के नेता धन कमाने की होड़ में लगे, अवैध जिप्सम का काम करते बॉर्डर तक खुदवा डाला
खाजूवाला, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ मंगलवार को खाजूवाला क्षेत्र के दौरे पर रहे। यहां बिश्नोई धर्मशाला में आयोजित भाजपा की बैठक में उपस्थित हुए। यहां नेता प्रतिपक्ष को खाजूवाला को अनुपगढ़ जिले में शामिल नहीं करने की मांग रखी गई, वहीं खाजूवाला में अतिक्रमण हटाने को लेकर चलाए गए अभियान में बेरोजगार हुए खोखा धारकों ने भी ज्ञापन दिया। इस मौके पर देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, पूर्व विधायक डॉ.विश्वनाथ मेघवाल, ओमप्रकाश शास्त्री, सुरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह राजवी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष थानसिंह भाटी, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल, प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा, भाजपा नेता कुन्दन सिंह राठौड़ सहित दर्जनों भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे। 8 जुलाई को बीकानेर में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचने का आह्वान किया गया।

नेता प्रतिपक्ष राठौड़ सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार हमेशा गरीब, किसान, मजदूर का ध्यान रखती है। केन्द्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री आवास के तहत राजस्थान में 16 लाख से ज्यादा गरीबों के मकान बनकर तैयार हो गए है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने सरकार बनाने से पहले कर्जा माफ करने का वायदा किया था लेकिन अब गहलोत सरकार को विधान सभा में कहना पड़ा कि राजस्थान में 19 हजार 600 किसानों की जमीनें निलाम हो गई वहीं 1 लाख 30 हजार किसानों के खाते एनपीए हो गए है। जबकि सरकार ने पूर्णतया कर्जा माफी की बात कही थी।

उन्होंने कहा कि खाजूवाला क्षेत्र में जो भी हालात इन दिनों बने है उससे खाजूवाला शर्मसार हो गया। दलीत की बेटी के साथ जब रक्षक ही भक्षक वाला काम करने लगे तो इससे पता चलता है कि सरकार की कमान कितनी ढ़ीली है। इस प्रकरण में डॉ.विश्वनाथ द्वारा समस्त भाजपा पदाधिकारियों द्वारा लड़ाई लड़ी गई और मांगे पूरी करवाई गई। यहां तो थाने व कचेड़ी का जो राजनीतिकरण हुआ है वह निन्दनीय है। स्थानीय विधायक भी धन कमाने की होड़ में लगे हुए है। इस क्षेत्र में जिप्सम की तस्करी करना व बॉर्डर पर जिप्सम का अवैध खनन होना तो बहुत निन्दनीय है। इस सरकार को वोट की चोट से सीधा करना है। वहीं प्रधानमंत्री के 8 जुलाई के कार्यक्रम के लिए तैयारियों की समिक्षा की गई।

देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी व पूर्व विधायक डॉ.विश्वनाथ मेघवाल ने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में 8 जुलाई को बीकानेर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की। इसी के साथ मण्डल खाजूवाला व दंतौर के पदाधिकारियों से भी मिले।

खाजूवाला में गैंगरेप व हत्या के मामले में मृतका के परिजनों से नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ मिले पीड़ित परिवार को राठौड़ ने धंसास बंधाया व आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया।
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष जगविन्द्र सिंह, जे.एस.सन्धू, भोजराज मेघवाल, सतपाल नायक, राजेन्द्र बेनीवाल, राकेश कस्वां, हरीकिशन अग्रवाल, शिवकुमार मारू, दलीप जलन्धरा, प्रशांत सिहाग, नरेन्द्र सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।