rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, पश्चिमी राजस्थान सीमा पर भी बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की शुरुआत होने जा रही है। जिसका स्थान खाजूवाला को चुना गया है। पंजाब में अटारी और वाघा बोर्डर की सीमा पर होने वाले रिट्रीट समारोह के सीन को रिक्रिएट कर दर्शको को दिखाया जाएगा। लेकिन इसमें अटारी बॉर्डर की तरह सामने पाक सैनिक नहीं होंगे। यहां सिर्फ bsf के जवान होंगे जो समारोह के माध्यम से युवाओं के दिलों में देशभक्ति जोश और जज्बा पैदा करेंगे।
bsf की 114 बटालियन है। इसके सामने 22 बीघा जमीन खाली पड़ी है। इसमें से 15 बीघा पर केंद्रीय विद्यालय बनेगा शेष जमीन को रिट्रीट समारोह के लिए तैयार किया जाएगा। bsf डीआईजी और खाजूवाला बीडियो के बीच इस संबंध में मीटिंग हुई। समारोह सिर्फ रविवार को होगा ताकि छुट्टी के दिन बच्चे परिवार सहित देख सकेंगे।

भारत पाकिस्तान की चौकियों और बॉर्डर को देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी :-
रिट्रीट समारोह के दौरान दर्शकों को भारत पाक की सीमा चौकियों को दिखाने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी इस स्क्रीन पर सीमा व चौकियों पर रेंजर्स की गतिविधियों को लोग लाइव देख सकेंगे।

राजस्थान का पहला बॉर्डर खाजूवाला :-
बीटिंग रिट्रीट समारोह शुरू होने के बाद पश्चिमी बॉर्डर के चार जिलों में खाजूवाला पहला ऐसा होगा जहां बॉर्डर टूरिज्म को विकसित करने की दिशा में यह प्रोग्राम चलाया जाएगा।

देश में केवल अटारी वाघा बॉर्डर पर होती है रिट्रीट सेरेमनी :-
देश में केवल अटारी बॉर्डर पर ही बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी सालो से होती चली आ रही है। अटारी के सामने पाकिस्तान की वाघा पोस्ट है। बीएसएफ के जवान और पाक रेंजर रोजाना संयुक्त परेड कर राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान पूर्वक उतारने की रसम निभाते हैं। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में टूरिज्म पहुंचते हैं। कोरोना के कारण फिलहाल टूरिज्म का प्रवेश बंद है।

आम जनता और टूरिज्म के लिए दो सीमा चौकियों को खोला जाएगा :-
खाजूवाला कस्बे से 20 किलोमीटर दूर भारतीय सीमा चौकी हिमगिरि और कोडेवाला को जनता के लिए खोलने की योजना है। बीकानेर से 120 किलोमीटर दूर है।
हिमगिरी और कोडेवाला पोस्ट को काफी विकसित किया गया है। आमतौर पर वीआईपी विजिट इन पर होती है। खास बात यह है कि गृह मंत्री भी कोडेवाला चौकी की तारीफ कर चुके हैं, और इन्हें विशेष सुरक्षा भी दी गई है।