मुख्य मंडी सहित गौण मण्डियों में चौकीदार के नाम पर उठ रहा बजट
महाजन, कृषि मंडियों में चौकीदारी के नाम पर हजारों का बजट उठाकर सरकारी राशि को चूना लगाया जा रहा है। कुछ ऐसा ही नजारा लूणकरणसर क्षेत्र की मण्डियों में देखने को मिल रहा है। एडवोकेट गोपाल सिंह सोलंकी ने बताया कि लूणकरणसर की मुख्य मंडी सहित कालू, 465 आरडी व अरजनसर की गौण मण्डियों में चौकीदार के नाम पर प्रतिमाह बड़ा बजट उठाकर घपला किया जा रहा है। इन मण्डियों के कहने को तो चौकीदार नियुक्त है एवं इन्हें मंडी द्वारा प्रतिमाह वेतन का भुगतान किया जा रहा है। परन्तु वास्तविकता कुछ और ही है। अरजनसर की गौण मंडी को ही देखें तो यहां चौकीदारी करने वाले व्यक्ति को हर माह एक-एक दुकान से तय की गई मासिक राशि लेनी पड़ती है। जबकि कागजों में इस चौकीदार को मंडी द्वारा ठेकेदार के माध्यम से भुगतान होना दर्शाया जा रहा है। इसी प्रकार अन्य मण्डियों में भी ऐसा ही हो रहा है। मंडी द्वारा बीकानेर के एक ठेकेदार को दो-तीन साल से चौकीदार रखने का ठेका दिया हुआ है। परन्तु इन चौकीदार को दिए जाने वाले भुगतान की बंदरबांट धड़ल्ले से हो रही है। इस मामले को लेकर कुछ जागरूक लोगों ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी है। दूसरी तरफ अरजनसर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष हेतराम सारण व सम्बंधित ठेकेदार वीरेंद्र सिंह ने बताया कि चौकीदारों को दुकानदारों द्वारा कोई भुगतान नहीं किया जा रहा है। इन चौकीदारों को नियमानुसार ठेकेदार के माध्यम से ही भुगतान हो रहा है।