rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

आबकारी विभाग की रेड के डर से शराब तस्कर ने की आत्महत्या, घर से बरामद हुई अवैध शराब

R.खबर ब्यूरो। धौलपुर जिले के कौलारी थाना क्षेत्र स्थित परौआ गांव में बुधवार देर रात बड़ी घटना सामने आई। आबकारी विभाग और पुलिस की कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर ने खुद को कमरे में बंद कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दरवाजा तोड़ा और शव को कब्जे में लिया।

दरवाजा तोड़ने पर मिला शव:-

थाना प्रभारी हरेंद्र गुर्जर ने बताया कि रेड के दौरान शराब माफिया राजेंद्र पुत्र हरि सिंह ने अचानक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। पुलिस और आबकारी टीम की कई बार समझाइश के बावजूद उसने दरवाजा नहीं खोला। बाद में दरवाजा तोड़ने पर राजेंद्र मृत हालत में पाया गया।

घर से मिली 6 पेटी अवैध शराब:-

पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी में छह पेटी अवैध शराब बरामद की है। राजेंद्र के खिलाफ पहले से ही एक्साइज एक्ट के 12 मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं। शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है और पोस्टमार्टम परिजनों की मौजूदगी में कराया जाएगा।

मौके से परिवार के सदस्य फरार:-

जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजेंद्र और उसका भाई जगदीश लंबे समय से अवैध शराब कारोबार में सक्रिय हैं। रेड की भनक लगते ही घर के अन्य सदस्य भाग गए, जबकि राजेंद्र ने खुद को कमरे में कैद कर लिया।

छह थानों की पुलिस पहुंची मौके पर:-

पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर आसपास के छह थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। छैनी और हथौड़ों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जिसके बाद पुलिस को अंदर शव मिला।