liquor smuggling: मेथी के कट्टों से भरा हुआ था ट्रक, पुलिस जांच में अंदर से निकला शराब का जखीरा, इतनी है कीमत

R.खबर ब्यूरो। सिरोही जिले में पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक और बड़ी कार्रवाई की है। रीको थाना पुलिस ने मावल पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से मेथी के कट्टों के नीचे छिपाकर रखी अंग्रेजी शराब के 558 कार्टन जब्त किए हैं। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है।

थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चंपावत ने बताया कि दीपावली के त्यौहार के चलते शराब तस्करी में बढ़ोतरी की आशंका को देखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान मावल चौकी के सामने सिरोही की ओर से आ रहे ट्रक की जांच की गई।

जांच में मेथी से भरे कट्टों के नीचे पंजाब और राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के कार्टन मिले। पुलिस ने ट्रक चालक कैलाश विश्नोई (निवासी विवेक विहार थाना क्षेत्र, जोधपुर) को गिरफ्तार किया।

सूत्रों के अनुसार, त्यौहारों के नजदीक आने के साथ ही क्षेत्र में शराब तस्करी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है, जिसके चलते कई तस्कर पकड़े जा रहे हैं।