बीकानेर, कोरोना संकट के चलते इंडियन यूथ पावर बीकानेर के यूनियन अध्यक्ष जाकिर पडिहार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर ए एच गौरी को ज्ञापन सौंपा गया।
इंडियन यूथ पावर की महिला प्रदेश अध्यक्ष संतोष परिहार व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुनीर अहमद कुरैशी ने कहा कि लॉकडाउन के कारण टैक्सी चालकों के रोजी-रोटी का संकट है जिसका निवारण करें। इंडियन यूथ पावर के संरक्षक अब्दुल रहमान लोदरा व देहात अध्यक्ष इंडियन यूथ पावर के मुरली पन्नु ने कहा कि आज देश कोरोना की महामारी से जूझ रहा है और आमजन के साथ-साथ ऑटो चालकों की समस्याओं का तुरंत समाधान करवाएं। यूनियन के इकबाल कायमखानी व पवन पड़िहार ने कहा कि ऑटो चालको की गाड़ियां सीज नहीं की जाए और इन फाइनेंस कंपनियों को प्रशासन पाबंद करें ताकि हमें रोजी रोटी की संकट के समय में हमें राहत मिले।
लॉकडाउन के कारण टैक्सी चालकों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट
