खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्रों में टिड्डियों के आने से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। बार-बार टिड्डियों के आने से किसान चिंतित नजर आ रहे हैं। भारतीय किसान संघ ने जिला कलेक्टर को पत्र भेजकर मुआवजा दिलवाने की मांग की है।
भारतीय किसान संघ अध्यक्ष शिवदत्त सिगड़ ने उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर टिड्डियों से हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि टिड्डियां किसानों की नरमा, ग्वार, मूँग, मूंगफली की फसल चट कर गई है। शनिवार रात्रि को टिड्डियों आई व सीमावर्ती क्षेत्र में डेरा डाला जिस पर दो ड्रोन, तीन टिड्डी नियंत्रण वाहन व सात ट्रेक्टरों से छिड़काव करवाया गया। परन्तु रविवार साुबह टिड्डियों ने किसानों की फसल पर फिर धावा बोल दिया। जल उपभोक्ता संगम अध्यक्ष रामकुमार गोदारा ने बताया कि टिड्डियों पर किसानों की मदद से छिड़काव करवाया जाता है। क्षेत्र में 1,2,3,4,5,6 बीजीएम, 35 केवाईडी वहीं बजरंग ने बताया कि 12,16,17 केवाईडी आदि चको में मूंग, मूंगफली, नरमा, ग्वार आदि फसल चट कर गई। किसानों की मांग है कि तुरन्त प्रभाव से टिड्डियों से हुए नुकसान का सर्वे करवाकर किसानों को मुआवजा उपलब्ध करवाया जाए जिससे किसान दूबारा फसल की बुहाई कर सके।