लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, बिश्नोई धर्मशाला में मंगलवार को बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल ने काग्रेंस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीजेपी का काम लोगों में आपसी फूट डालकर भोली भाली जनता को गुमराह करके वोट हासिल करना है। फिर अगले पाँच सालो तक दिल्ली में रहना व लोगों को और पार्टी कार्यकर्ताओं को भूल जाना। लेकिन काग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ ऐसा बर्ताव नहीं करती है और जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ धरातल पर काम भी करती है।


प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल ने कि मैने पिछले पांच सालो में खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में अनेको कार्य करवाये। खाजूवाला को ग्राम पंचायत से नगरपालिका बनाना, एडीजे कोर्ट, राजकिय महविधालय, सड़को व नहरो का काम भी खूब करवाया। उन्होने कहा कि 27 मार्च को नामांकन के समय सभी कार्यकर्ता बीकानेर जरुर आये। जनता से अपील की आप अबकी बार मुझे संसद भवन जीताकर भेजो फिर मैं आपकी सेवा में हमेशा हाज़िर रहूंगा। मेरे घर के दरवाजे हमेशा सभी के लिए खूले रहेगें। इस मोके पर सुषमा बारूपाल, प्रभुदयाल डूडी, ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर गोदारा, धर्मपाल डेलु, अब्दुल सतार, युसुफ खां, 17 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंवर, 2 केडब्ल्यूएम सरपंच प्रतिनिधि कालुराम भाटी, 8 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि किशन मेघवाल, 7 पीएचएम सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेघवाल, 14 बीडी सरपंच राजाराम कस्वां, कुण्डल सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश तरड, हंसराज मण्डा, शौकत खां, लक्ष्मण कड़वासरा, मुकेश कुमार, राजेन्द्र बेनीवाल, कुलदीप बराड़, देवीलाल ढुढाडा़, रहमान खान, मुनिर अरसाद, ईमीलाल दलीप चान्दोरा, सुनिल शर्मा, शिशपाल सुथार, निदाम खां सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।