rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

ऑनलाइन गेम में रुपए हारा, दादी की हत्या कर दी, बोला-गेम खेलने पर डांटती थी

श्रीगंगानगर में 86 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। महिला की हत्या उसके ही पोते ने की थी। आरोपी युवक 1 साल से ऑनलाइन गेम खेल रहा था और लाखों रुपए हार गया था। कर्ज चुकाने के लिए उसने रिश्तेदारों और अलग-अलग मोबाइल ऐप से रुपए उधार लिए थे। मोबाइल गेम खेलने पर दादी उसे डांटती थी। वारदात वाले दिन भी युवक 15 हजार रुपए हार गया था। गुस्से में उसने दादी का तौलिए से गला घोंट दिया और वारदात को लूट का रूप देने की कोशिश की। एसपी अमृता दुहन ने बताया- मनीष चुघ (24) ने 24 जुलाई को पुरानी आबादी थाना में मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में उसने बताया कि उसकी दादी द्रोपदी देवी (86) की हत्या कर अज्ञात आरोपी सोने के गहने और नकदी लूट कर ले गया।

एसपी ने बताया- पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और FSL, एमओबी और डॉग स्क्वॉड की टीमों को मौके पर बुलाया। तकनीकी सबूतों और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने मनीष को गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो आरोपी ने हत्या करना कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया- कर्ज चुकाने के लिए घर से गहने और नकदी चुरा लिए थे।

ऑनलाइन गेम में हार गया था 2 लाख रुपए
पुलिस पूछताछ में मनीष ने बताया- मैं एसी रिपेयरिंग का काम करता हूं। 1 साल से एविएटर गेम खेल रहा था और करीब 2 लाख रुपए हार गया था। कर्ज चुकाने के लिए रिश्तेदारों और अलग-अलग मोबाइल ऐप से रुपए उधार लिए थे। दादी उसे मोबाइल पर गेम खेलने पर डांटती थी। वारदात वाले दिन भी मैं ऑनलाइन गेम में करीब 15 हजार रुपए हार गया था। इस दौरान गुस्से और डिप्रेशन में तौलिए से गला घोंटकर दादी की हत्या कर दी थी। फिर उसके कानों की बालियां, घर से सोने के गहने और 18 हजार रुपए लेकर घर का सामान बिखेर दिया और मकान को बाहर से बंद कर काम पर चला गया था।