राजस्थान में LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, सरकार ने घटाई कीमतें; आज से नई दरें लागू, जानें अब कितने में मिलेगा गैस

R.खबर ब्यूरो। साल 2025 के आखिरी महीने में पेट्रोलियम कंपनियों ने उपभोक्ताओं को एक और राहत दी है। दिसंबर से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 10 रुपए की कटौती की गई है। नई दरों के बाद राजस्थान में 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 1618.50 रुपए से घटकर 1608.50 रुपए में मिलने लगा है। इससे पहले नवंबर में भी 5 रुपए कम किए गए थे। यानी दो महीनों में कुल 15 रुपए की राहत।

राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक गहलोत ने पुष्टि की कि कंपनियों की नई रेट लिस्ट लागू कर दी गई है। वहीं घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फिलहाल घरेलू उपभोक्ता 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर 856.50 रुपए में ही खरीद पाएंगे। राज्य सरकार बीपीएल और उज्ज्वला लाभार्थियों को सब्सिडी के जरिए राहत दे रही है।

पूरे साल में कॉमर्शियल 223 रुपए सस्ता, घरेलू 50 रुपए महंगा

जनवरी से दिसंबर 2025 के बीच कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कुल 223 रुपए की कमी दर्ज की गई है। साल की शुरुआत में इसकी कीमत 1831.50 रुपए थी, जो अब घटकर 1608.50 रुपए रह गई है। वहीं घरेलू सिलेंडर इस साल 50 रुपए महंगा हुआ है। जनवरी में इसकी कीमत 806.50 रुपए थी, जो दिसंबर तक बढ़कर 856.50 रुपए हो गई।

व्यापारिक गतिविधियों को राहत, घरेलू उपभोक्ता अब भी इंतजार में:-

कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता होने से होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट और छोटे व्यवसायों की लागत में थोड़ी राहत मिलेगी। उधर, घरेलू उपभोक्ताओं को अभी भी कीमतों में स्थिरता या कटौती का इंतजार है। आने वाले महीनों में दरों में बदलाव अंतरराष्ट्रीय क्रूड ऑयल की कीमतों और बाजार की स्थिति पर निर्भर करेगा।