जीजा-साली ने बुजुर्ग को बनाया हनीट्रैप का शिकार, अश्लील वीडियो बना 10 लाख की डिमांड


rkhabarrkhabar

जीजा-साली ने बुजुर्ग को बनाया हनीट्रैप का शिकार, अश्लील वीडियो बना 10 लाख की डिमांड

चौमूं। चौमूं थाना पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी जीजा और उसकी साली को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने एक बुजुर्ग के अश्लील वीडियो बनाकर 10 लाख रुपए और 200 गज के प्लॉट की मांग रखी थी। इसकी शिकायत पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस थाने में की तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही उनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

चौमूं थाने में कार्यरत जांच अनुसंधान अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पीड़ित ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि एक महिला व पुरुष उसके अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। साथ ही बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया।