खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में एक बार फिर जिप्सम माफिया वन विभाग की भूमि में से जिप्सम निकालने लगे हैं। शनिवार रात माफियाओं ने संजरवाला, कुंडल व माधोडिग्गी के चक 14 पीकेडी क्षेत्र में अवैध रूप से जिप्सम निकाल लिया। इस दौरान ग्रामीणों के साथ इनकी कहासुनी भी हुई।
ग्रामीणों ने बताया कि संजरवाला में वन विभाग की जमीन में से कुछ लोगों ने अवैध रूप से ट्रक भरकर जिप्सम निकाला। उस समय ग्रामीण एकत्रित होकर मौके पर पहुंचे व अवैध जिप्सम से भरे ट्रकों को रुकवाया। उनका कहना है कि इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई, लेकिन अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। जिसके बाद पूरी रात जिप्सम का काम चलता रहा व ग्रामीण मूकदर्शक होकर देखते रहे। वहीं वन विभाग को सूचना देने के बावजूद कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची।
यहां सब मिलीभगत से काम चल रहा है। वहीं सुबह वन विभाग के डीएफओ व सीसीएफ को ग्रामीणों ने सूचना दी गई। इन जिप्सम माफियाओं ने 8 से 10 ट्रक अवैध रूप से जिप्सम भरकर ले गए। इसी के साथ ही खाजूवाला के माधोडिग्गी के 14 पीकेडी में भी वन विभाग की दोहरे आवंटन की जमीनों में से जिप्सम निकालने का काम तेजी से चल रहा है। यहां रात्रि को व दिन में भी जिप्सम निकालने का काम जारी रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बारे में कई बार प्रशासन व वन विभाग को सूचना दी गई है। पर कार्रवाई का इंतजार है।