महाजन : फायरिंग रेंज में टैंक से सामान चोरी का प्रयास

एक युवक को पकड़ा, दो फरार

(लूणाराम वर्मा)
महाजन,
एशिया की सबसे बड़ी व सेना की दक्षिणी-पश्चिमी कमान द्वारा विश्वस्तरीय ट्रैनिंग नोड के रूप में तैयार की गई महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धक टैंक से सामान चोरी का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार युद्धाभ्यास के दौरान जिन टैंकों को टारगेट के रूप में काम लिया जाता है उन टैंकों के अंदर का सामान चोरी करने पहुंचे तीन युवकों में से एक को पकड़ लिया गया। जबकि दो भाग निकलने में कामयाब रहे। महाजन पुलिस का कहना है कि एक युवक को शांति भंग के आरोप में पकड़ा था। जिसे जमानत पर छोड़ दिया गया। महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के आर्मी जवान नटवर सोलंकी ने महाजन पुलिस थाने में दी शिकायत में कहा है कि, टैंक से सामान चोरी करने के लिए तीन युवक पहुंचे थे उनमें से दो युवक भागने में सफल हो गए। सेना के जवानों ने रामकरण जाट निवासी शिवनाथपुरा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस की ओर से रिपोर्ट भी दर्ज की गई है। एफआईआर में लिखा है कि एक युवक को पकड़ा गया और दो युवक भागने में कामयाब हो गए। महाजन पुलिस थाना अधिकारी रमेश कुमार न्योल ने बताया कि तीन युवक महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के अंदर टैंक का सामान चोरी करने पहुंचे थे। आरोपियों ने करीब 20 किलो का एक टायर भी खोल लिया था। सेना के सिपाही ने देख लिया तो रामकरण नामक एक युवक को पकड़ लिया वहीं दो युवक वहां से भागने में कामयाब हो गए। घटना 18 मई की शाम की है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के आसपास बड़ी संख्या में लोहा इत्यादि सामान बिखरा रहता है। जिसे चुराने के लिए कई बार लोग पहुंच जाते है। यहां तक कि कई बार जिंदा बम भी उठा लाते है। जो जानलेवा साबित होता है।