











महाजन, महाजन में शराब की कालाबाजारी हो रही रही है। शराब ठेकेदार लोगो से मन चाहे रुपए एंठने में लगे हुए हैं, वही कोरोना काल के चलते शराब ठेकेदार अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए बहुत सी जगह अबैध ब्रांच चला रहे हैं। जोकि बिल्कुल अवैध है। इन्हें ना तो पुलिस का डर है और ना ही प्रशासन का।
महाजन में आबकारी विभाग द्वारा स्वीकृत दुकानों पर भी सरेआम मनमाने रुपये लिए जा रहे है। शराब की दुकान बंद होने के बावजूद भी शटर बन्द कर पीछे की खिड़की शराब बेची जा रही है। यहां बीयर की बोतल पर 50 रुपये अधिक लिये जा रहे है। यहां आबकारी के अनुसार स्वीकृत एक दुकान की आड़ में 4-5 अवैध ब्रांचें चलाई जा रही है। इन ठेकेदारों को ना तो आबकारी विभाग का डर है ना ही पुलिस व प्रशासन का डर है। इस मामले में प्रशासन भी चुप्पी साधे हुए है।

 
 