महाजन, ससुराल में युवक को नहर में धक्का देकर हत्या करने का आरोप

महाजन, नहर में धक्का देकर युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है, मामला कंवरसेन लिफ्ट का है। कस्बे के बीच से गुजरने वाली कंवरसेन लिफ्ट नहर में पांच दिन पूर्व गिरे एक युवक का शव मंगलवार को नहर से बरामद हुआ। पिछले चार दिन से नहर में पुलिस ने तलाशी अभियान चला रखा था। बीकानेर से आई एसडीआरएफ टीम व बिरधवाल से आए मछुआरों ने शाम को शव बरामद किया। इस मामले में मृतक के पिता ने महाजन निवासी एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।

महाजन सीआई रमेश कुमार न्योल ने बताया कि रावतसर क्षेत्र का मंसूरी निवासी सतार खां ने मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के अनुसार परिवादी का पुत्र अमीर खां महाजन में अपने ससुराल आया हुआ था। जिसे 25 फरवरी को महाजन निवासी समीर खां उर्फ बिल्ला नहर पर ले गया और नहर में धक्का दे दिया। जिससे अमीर खां की मौत हो गई। रविवार सुबह मामले की सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और नहर में तलाशी अभियान चलाया। नहर में पानी अधिक होने व पानी का बहाव तेज होने के कारण तीन दिन तक कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने बीकानेर से एसडीआरएफ की टीम भी बुला ली। टीम ने नाव की मदद से नहर में तलाशी अभियान चलाया कोई सफलता नहीं मिली। मंगलवार को बिरधवाल से मछुआरों को भी बुलाया गया। शाम को घटना स्थल से कुछ दूर नहर से शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने महाजन अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। शाम को लूणकरणसर सीओ नारायण बाजिया ने भी घटना स्थल का मौका मुआयना किया।