खाजूवाला, जल उपयोक्ता संगम खोयावाली वितरिका के वार्ड 38 के चक 35 केवाईडी, 36 केवाईडी, 37 केवाईडी, 1 एएलएम व 2 एएलएम के निर्विरोध अध्यक्ष महावीर बिश्नोई को चुना गया। वार्ड सदस्य गणेशाराम नायक, लालूराम मेघवाल व हंसराज चुने गए। इसी प्रकार जल उपयोक्ता संगम खोयावाली वितरिका वार्ड 33 के चक 1 बीजीएम, 2 बीजीएम और 34 केवाईडी से भंवर लाल पारीक को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।
सदस्य के रूप में राम कुमार, आसाराम कूकणा, आदराम नाई व मुकेश बिश्नोई निर्वाचित हुए।
महावीर बिश्नोई व भंवर लाल पारीक बने निर्विरोध अध्यक्ष
