बहुचर्चित गैंग रेप व हत्या के मामले में मुख्य आरोपी दिनेश गिरफ्तार

खाजूवाला, बहुचर्चित गैंग रेप व हत्या के मामले में बड़ी खबर सामने आई है।खाजूवाला में हुई दलित महिला से दुष्कर्म और हत्या मामले का मुख्य दिनेश कुमार पकड़ा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गैंगरेप व हत्या के मामले का मुख्य आरोपी दिनेश बिश्नोई को सीकर से गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकरण के मुख्य आरोपी दिनेश विश्नोई पिछले 10 दिनों से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना भी लगाया गया था। साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी व पूर्व विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने भी एक दिन पहले एलान किया था कि जल्द ही मुख्य आरोपी दिनेश नही पकड़ा जाता है तो भाजपा एक बार फिर से बड़ा आंदोलन करेंगे। वही मामले को लेकर बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम के सुपरविजन में बीकानेर पुलिस की 7 टीमें आरोपी को बड़ी पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी। वही शुक्रवार की सीकर में आरोपी के पकड़े जाने की सूचना मिली है।