











गोवर्धन पूजा के दौरान बड़ा हादसा: ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर भीड़ में घुसा, एक की मौत, तीन घायल
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में बुधवार, 22 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में श्रद्धा और उल्लास के साथ गोवर्धन पूजा का पर्व मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण की उस लीला की स्मृति में यह पर्व मनाया जाता है जब उन्होंने देवराज इंद्र के घमंड को तोड़ते हुए अपनी छोटी उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाकर ब्रजवासियों और पशुधन को वर्षा के प्रकोप से बचाया था।
इसी अवसर पर प्रदेशभर में भक्तों ने पूजा-अर्चना की, लेकिन कोटा जिले के इटावा क्षेत्र के पीपल्दा कस्बे में यह उत्सव एक दर्दनाक हादसे में बदल गया। पूजा के दौरान एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर लोगों के बीच जा घुसा, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गए।
पूजा के दौरान ट्रैक्टर से हुआ हादसा:-
जानकारी के अनुसार कल बीती रात पीपल्दा की भैरूपुरा बस्ती में लोग गोवर्धन पूजा कर रहे थे। उसी दौरान पूजा स्थल पर खड़ा एक ट्रैक्टर भी सजाया गया था। कुछ लोग ट्रैक्टर पर बैठे थे और कुछ सामने आरती कर रहे थे। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर का इंजन चालू था और तिलक लगाया जा रहा था, तभी ट्रैक्टर पर बैठे राकेश नामक युवक ने गलती से एक्सलेरेटर दबा दिया।
दीवार से टकराया ट्रैक्टर, चार लोग आए चपेट में:-
देखते ही देखते ट्रैक्टर तेज रफ्तार से आगे बढ़ा और सामने स्थित मकान की दीवार से टकरा गया। दीवार के पास बैठे शंकर लाल बैरवा की गोद में एक चार वर्षीय बच्ची थी, जबकि पास ही द्वारिका बाई और मुकेश भी बैठे थे। ट्रैक्टर की टक्कर से चारों लोग उसकी चपेट में आ गए।
शंकर लाल बैरवा को गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बच्ची और अन्य दो लोग घायल हो गए।
पुलिस जांच में जुटी:-
घटना की सूचना मिलते ही इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को कोटा रेफर कर दिया गया। मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
इस हादसे ने इलाके में शोक की लहर फैला दी है। ग्रामीणों का कहना है कि पूजा के उत्साह के बीच हुई यह दुर्घटना सभी के लिए गहरा सदमा लेकर आई है।

