rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के भरतपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार तेल टैंकर सहित तीन वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

गहनौली थाना पुलिस के मुताबिक हादसा आज सुबह भरतपुर-धौलपुर नेशनल हाईवे पर गांव जंगी नगला के पास हुआ। जहां कोहरे की वजह से ट्रक चालक को सामने वाहन नहीं दिखाई दिया और अचानक चावल से भरा ट्रक सामने चल रहे टैंकर में जा घुसा। तभी सामने से आ रहा सीमेंट से भरा ट्रक भी टकरा गया। हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, एक ड्राइवर घायल हो गया।

नेशनल हाईवे पर लगा जाम:-

हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। ऐसे में वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने क्रेन की मदद से तीनों वाहनों को सड़क से हटवाया। इसके बाद यातायात सुचारू करवाया गया है। हादसे के कारण करीब एक घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा।