खेत में बना पानी का टैंक टूटने से हुआ बड़ा हादसा, मलबे में दबने से दो की मौत
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के पाली जिले में खेत में बना पानी का टैंक टूटने से दो जनों की मौत हो जाने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार खेत मालिक सोहन सिंह एवं खेत में काम कर रही महिला गिरजा माली की टैंक के मलबे में दबने से मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही फालना थाना प्रभारी विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को मलबे से निकाल कर बाली अस्पताल में रखवाए है। बता दें कि फालना थाना क्षेत्र के घनी गांव के बामनिया बेरा की ये घटना है।