शहर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो रेजिडेंसी में सघन चेकिंग अभियान चलाकर कई संदिग्धों को हिरासत में लिया
R.खबर ब्यूरो। सीकर, शहर में लगातार मिल रही संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतों के बाद रविवार (16 नवंबर) को पुलिस ने सुबह दो रेजिडेंसी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। एसपी प्रवीण नायक नुनावत के निर्देश पर उद्योग नगर और कोतवाली थाना पुलिस की संयुक्त टीमें सुबह 6 बजे से मौके पर पहुंचीं और पूरे क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखते हुए जांच की।
कई संदिग्ध हिरासत में, बाहरी लोगों से भी पूछताछ:-
अभियान के दौरान पुलिस ने तेज गति से वाहन चलाने वालों, मॉडिफाइड साइलेंसर से तेज आवाज करने वालों और अन्य अवैध गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की। साथ ही बाहर से आए लोगों की पहचान की भी बारीकी से जांच की गई। पुलिस टीमों ने रेजिडेंसी में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की तलाशी ली और कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
संदिग्ध गतिविधि पर सख्त ऐक्शन के निर्देश:-
एसपी के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में पुलिस ने साफ किया है कि जिन व्यक्तियों की गतिविधियां संदिग्ध पाई जाएंगी, उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, शहर में बढ़ते अपराध, अवैध गतिविधियों और बाहरी व्यक्तियों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए यह विशेष जांच अभियान आवश्यक था।
कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए आगे भी अभियान जारी:-
पुलिस ने बताया कि शहर की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे चेकिंग अभियान आगे भी समय-समय पर जारी रहेंगे। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

