
खाजूवाला, खाजूवाला के सब्जी मंडी में मानव सेवा सप्ताह के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौके पर दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
कुंदन सिंह राठौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम में 20 अप्रैल को खाजूवाला के जाट धर्मशाला में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के जन्म दिवस पर विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा कुंदन सिंह राठौड़ ने बताया कि पूरे राजस्थान में राजेंद्र राठौड़ के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन अशोक फौजी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के अमित ज्याणी, अंजनी भोजक, मदन भोजक, रमेश राठौड़, दिनदयाल, महेश जाजड़ा, शिव बजाज और काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।