खाजूवाला में इस जगह निरीक्षण में मिली कई अनियमितताएं

खाजूवाला में इस जगह निरीक्षण में मिली कई अनियमितताएं
खाजूवाला। ग्राम पंचायत नौसेरा सामरदा का विकास अधिकारी कृष्ण कुमार चावला ने औचक निरीक्षण किया। इसमें कई अनियमितताएं पाई गई। विकास अधिकारी चावला ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी 8 दिन से अनुपस्थित पाया गया। तकनीकी सहायक सुरेन्द्रपाल एवं सहायक को मौके पर लेकर मनरेगा के कार्यों की जांच की गई। इसके तहत रास्ते पर डाली गई ग्रेवल 6 इंच की जगह 3 इंच पाई गई। ग्राम पंचायत को 6 इंच ग्रेवल डालने के लिए पाबंद किया गया। बार बार निर्देशित करने के बाद भी ग्राम पंचायत की ओर से एसबीएम योजनांतर्गत गांवों में साफ़ सफ़ाई कार्य भी नही कराए गए। ना ही फर्म को ब्लैक लिस्ट करने की अनुशंसा की गई। विकास अधिकारी ने कार्यों के प्रति काफी नाराजगी जाहिर करते हुए ग्राम विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।