विवाहिता ने पॉइजन का सेवन किया

खाजूवाला, खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने पॉइजन का सेवन कर लिया। जिसे परिजन खाजूवाला सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत में बीकानेर रैफर कर दिया। सीएचसी के डॉ. अमित पेड़ीवाल ने बताया कि गुरुवार सायं खाजूवाला के चक 4 डीडब्ल्यूडी निवासी बलवीर कौर पत्नी भगत सिंह उम्र 30 वर्ष जाति मजहबी सिख ने पॉइजन का सेवन कर लिया। जिसे बीकानेर रैफर कर दिया।