नाता विवाह करने से मना किया तो प्रेमी ने विवाहिता को दी दर्दनाक मौत

सदर थाना क्षेत्र में कोठारी नदी किनारे सोमवार दोपहर विवाहिता की पत्थर से सिर कुचल कर की गई हत्या की गुत्थी पुलिस ने महज पांच घंटे में सुलझा ली। पुलिस ने मृतका के प्रेमी रामेश्वर भील को हत्या के आरोप मेंं डिटेन कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में सामने आया कि वह मृतका से नाता विवाह करना चाहता था लेकिन वह मना कर रही थी। इससे क्षुब्ध हो उठा और उसकी हत्या कर दी। मांडल से कोटा बाइपास रोड पर आकोला की सरहद में नदी से सटे चरागाह में सोमवार दोपहर पुलिस ने विवाहिता का सिर कुचला शव बरामद किया था। मृतका के दाएं हाथ पर अंग्रेजी में उसका नाम गुदा हुआ मिला। इसी आधार पर उसकी शिनाख्त हुई। वहीं शव के समीप ही खून से सना पत्थर मिला था। सदर थाना प्रभारी कैलाश कुमार विश्नोई ने बताया कि मृतका इन दिनों पीहर में ही रह रही थी। सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे घर से निकली थी। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसमें आरोपी रामेश्वर भील संदिग्ध हालत में नजर आ गया था। वहीं मृतका के पति ने भी रामेश्वर पर हत्या करने का शक जाहिर किया था। पुलिस ने अनुसंधान के दौरान आरोपी रामेश्वर को तलाश कर उसे डिटेन कर लिया। वहीं मंगलवार को मृतका के परिजनों के आने पर एमजी चिकित्सालय में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया।