rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, सीमावृति क्षेत्र खाजूवाला के श्रीवीर तेजाजी धाम 30 केवाईडी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री सत्यवादी वीर तेजाजी का 11 वां विशाल जागरण सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में आए कलाकारों ने तेजाजी व भैरुजी तथा शिव भगवान के भजनों को गाया। इन भजनों पर यहां श्रृद्धालु झुम उठे। यहां भक्तों ने भजनों पर नाच-गाकर भक्तिमय संध्या का आनन्द लिया। जागरण में भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल भी पहुंचे। इनके साथ प्रधान ममता बिरड़ा, प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा, 34 केवाईडी सरपंच मांगीलाल मेघवाल, जिला परिषद सद्स्य सरोज देवी व दौलतराम सहारण भी पहुंचे। जिनका साफ पहनाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
पुजारी रामेश्वरलाल गोदारा ने बताया कि श्रीसत्यवादी वीर तेजाजी 30 केवाईडी धाम पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगातार 11 वां विशाल जागरण शुक्रवार रात्रि को हुआ। जिसमें दलीप रामावत एंड पार्टी नोखा, अनुराधा योगी बीकानेर, मुंशी भाई सिनोद नागौर, पप्पू अरटिया जोधपुर व नृत्य ममता पाली व बुधराम आदि कलाकारों ने तेजाजी व भेरूजी के भजनों पर प्रस्तुतियां दी। इसके साथ ही समिति की ओर से विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। दूर-दराज क्षेत्र से पहुंचे हुए श्रद्धालुओं ने रातभर बाबा के दरबार में बैठकर गुणगान किया। इसके साथ ही रविवार को 9:15 बजे वीर तेजाजी मंदिर 30 केवाईडी धाम से यात्रियों की बस रवाना होगी। जो तेजाजी जन्म स्थली खरनाल, सुरसुरा, पनेर, पुष्कर, बुटाटी, जुंजाला तथा देशनोक होते हुए 2 दिन की धाम यात्रा के बाद खाजूवाला पहुंचेगी।