गर्लफ्रेंड से मिलने आया चीटिंग गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, एटीएस ने प्लंबर बनकर 2 बदमाशों को पकड़ा

एटीएस टीम ने कॉम्पिटिशन एग्जाम में हाईटेक चीटिंग कराने वाली गैंग के दो मास्टर माइंड को अरेस्ट किया है। दोनों मास्टर माइंड पर जयपुर पुलिस ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। गुड़गांव में रहने वाली गर्लफ्रेंड के घर पहुंचने पर दोनों आरोपियों को एटीएस टीम ने प्लम्बर बनकर गिरफ्तार किया। अब दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान सामने आया कि पाप का प्रायश्चित करने के लिए दोनों आरोपियों ने वैष्णो देवी, महाकाल मंदिर उज्जैन और अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा की।

पुलिस महानिरीक्षक (ATS) विकास कुमार ने बताया- फरार इनामी बदमाश जोगेन्द्र कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी पिलानी (झुंझुनूं) और परमजीत कादयान पुत्र नेपाल सिंह निवासी बहादुरगढ़ हरियाणा को अरेस्ट किया है। जोगेन्द्र कुमार इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और परमजीत कादयान कम्प्यूटर इंजीनियर है। फरार दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था। गुड़गांव के सेक्टर-37 में स्थित एक फ्लैट में गुरुवार सुबह दबिश देकर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया है। कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी के दौरान दोनों दिल्ली में मिले थे। दोनों मिलकर पहले दिल्ली में फिर जयपुर के अलग-अलग इलाकों में कम्प्यूटर लैब खोली। विभिन्न ऑनलाइन कॉम्पिटिशन एग्जाम के दौरान कम्प्यूटर लैब में आब्जर्वर का काम करने लगे। दिल्ली के तिमारपुर में लम्बे समय तक कम्प्यूटर रिमोट से हैक कर फेक तरीके से पेपर सॉल्व कराने का काम करते रहे। इसके बाद नई दिल्ली के द्वारका इलाके में फर्जीवाड़ा शुरू किया। तिमारपुर थाने में परमजीत के खिलाफ लैब हैक करने का मामला भी दर्ज हुआ। दिल्ली में चिह्नित होने पर दोनों ने ठिकाना बदलने की सोच ली।