पीएम मोदी का राजस्थान को बड़ा तोहफा, अब आमजन को कम कीमत पर मिलेंगी दवाइयां


rkhabarrkhabar

पीएम मोदी का राजस्थान को बड़ा तोहफा, अब आमजन को कम कीमत पर मिलेंगी दवाइयां

जयपुर। पीएम मोदी ने राजस्थान को तीन प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने जयपुर में दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन, बाड़मेर तथा फालना के रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का वर्चुअल शुभारंभ किया है। इस कदम से अब आमजन को कम कीमत पर दवाइयां उपलब्ध हो सकेंगी। पीएम मोदी ने जयपुर में दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन, बाड़मेर तथा फालना के रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का वर्चुअल शुभारंभ किया गया है। इस कदम से अब आमजन को कम कीमत पर दवाइयां उपलब्ध हो सकेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को बिहार के दरभंगा से देश को 12 हजार करोड़ रुपए की सड़क, रेलवे, स्वास्थ्य सहित विभिन्न सेक्टर की 25 से अधिक परियोजनाओं की सौगात दी। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री निवास से इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े थे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजनरी लीडरशिप में देश में विकास को अभूतपूर्व गति मिली है। सड़क, ऊर्जा, मेडिकल, उद्योग, बिजली, पानी, शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी सहित तमाम विकास संकेतकों में भारत विश्वभर में मजबूती के साथ आगे आया है।