खाजूवाला, खाजूवाला जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा गांव-गांव आयोजित होने वाली बैठकों के सिलसिले में बुधवार को समिति द्वारा संजरवाला (कुंडल) तथा 2 कालूवाला व 2 केएलडी, 0RD में सभा का आयोजन किया गया। दोनो ग्राम पंचायतो में लोगो द्वारा खाजूवाला जिला बनाओ संघर्ष समिति को बढ़ चढ़कर तन मन धन से हर संभव सहयोग देने की बात कही गई। सभी ग्रामीणों में एक ही सुर में आवाज बुलंद करते हुए कहा कि हमारा क्षेत्र खाजूवाला जिला बनने के सभी मापदंड पूरे करता है, इसलिए राज्य सरकार को हमे जिले का दर्जा देना चाहिए ताकि दूर-दराज, गांव ढाणी में रहने वाले व्यक्ति को भी सुविधा उपलब्ध हो सके।
सभा के दौरान समिति के अध्यक्ष महावीर सोनी, सीसीबी बीकानेर चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, सचिव प्रहलाद तिवाडी, प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह व विधि सलाहकार सलीम खान (अध्यक्ष बार एसोसिएशन खाजूवाला) तथा राजेंद्र बेनीवाल (पूर्व सरपंच) ने अपने विचार ग्रामीणों के साथ साझा किए।
इस दौरान ग्रामीणों में सूरजभान मारवाल, बनवारी पूनिया, राकेश गोदारा, जगदीश सरदीवाल, भागीरथ सहारण, मंगा सिंह, कालूराम सहारण, साहबराम सहारण, राजेंद्र कुमार, भंवरदास, हनुमानराम, रामेश्वर पंवार, मनीराम, आशीष बेनीवाल, सुनील कुमार, कालूराम, प्रेम खोत, श्यामसुंदर, संजीव, रोहिताश, ओमप्रकाश, रामस्वरूप, हीरालाल मेघवाल, रामदयाल, रामेश्वरलाल गोदारा, कानाराम नेहरा, भंवरलाल मेघवाल, भवानी बिजारणियां, कर्मसिंह बावरी, सरवन मेघवाल, जीतराम नायक आदि उपस्थित रहे।
बुधवार को खाजूवाला जीपस्टेंड स्टैंड प्रधान देवकरण के नेतृत्व में अनेको टैक्सी ड्राइवरों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा। इस मौके पर उप प्रधान यूसफ खान, सचिव सोनू खान बट्टू, कोषाध्यक्ष महेश कुमार, मीडिया परभरी जुल्फिकार, भंवर, लाला खान, प्रेम मांधनिया, गोपी भाट, रामचंद्र गिला, हीरा लाल भाटी, हाशम खान आदि ने प्रदर्शन किया।