पीएम स्वनिधी योजना के तहत नगरपालिका में बैठक का हुआ आयोजन


rkhabarrkhabar

खाजूवाला, नगरपालिका खाजूवाला में पीएम स्वनिधी योजना के तहत नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी सोहनलाल नायक द्वारा खाजूवाला क्षेत्र के सभी बैंक मैनेजर के साथ मीटीग की गई। जिसमें नगरपालिका कर्मचारी AAO रिधकरण, किसन लाल, कमल किशोर उपस्थित रहें एवं बैंक मैनेजर भवानी सिंह एच डी एफ सी बैंक, भवंरलाल पीएनबी बैंक, सुरेन्द्र कुमार आरएमजीबी बैंक उपस्थित रहें।


अधिशासी अधिकारी नगरपालिका सोहनलाल ने बताया कि पीएम स्वनिधी योजना बैंक स्तर पर पेडेसी को आगामी 2 दिवस में निस्तारण किया जायें और भौतिक सत्यापन कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके। पीएम स्वनिधी योजना, आत्मनिर्भर योजना एवं पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जन-धन योजना, जननी सुरक्षा योजना, श्रम योगी मान धन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, मातृ वन्दन योजना बीओसीडब्ल्यू पंजीयन से लाभान्वित करने हेतु दिनांक 18.11.2024 से 02.12.2024 तक ‘स्वनिधि भी स्वाभिमान भी पखवाड़ा आयोजित किया जाना है। जिनका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में व्यक्तियों और व्यवसायों को सबल प्रदान करना है एवं इस योजना का लाभ प्रात्र व्यक्ति जो अपना रोजगार को बढा सकें तथा निम्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ हेतु अपील की।