राजस्थान विजन 2023 को लेकर पुलिस थाने में हुई बैठक


खाजूवाला, राजस्थान विजन 2023 को लेकर गुरूवार को राज्य के मुख्यमंत्री ने लाईव आकर लिये गये फीड बैक पर चर्चा की। पुलिस थाना में सीएलजी भवन में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों फॉर्म भरवा कर फीडबैक लिया था कि वर्ष 2023 में राजस्थान कैसा होना चाहिए। आमजन ने अपने-अपने क्षेत्र से फीडबैक दिया था। सरकार ने समस्त फीडबैक में से चुनिंदा फीडबैक पर काम करना शुरू कर दिया है, उसी की क्रियान्विती को लेकर गुरूवार को राज्य के मुखिया लाईव आकर आमजन की भावना को जाना तथा संवाद किया। राजस्थान में विभिन्न विभागों में किस तरह से काम होना चाहिए तथा क्या-क्या बदलाव किया जा जायेगा, इसको लेकर विशेष चर्चा की गई। बैठक में पुलिस उपअधीक्षक विनोद कुमार, थानाधिकारी रामप्रताप वर्मा सहित अनेको लोग उपस्थित रहे।