











खाजूवाला, रविवार को सर्व कुम्हार समाज विकास समिति खाजूवाला की मासिक बैठक व आम सभा का आयोजन हुआ। बैठक में समिति द्वारा 9 प्रस्ताव सर्वसम्मति से लिए गए।
बैठक में समिति की युवा कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें सुरेश कुमार गेदर गांव 17 केवाईडी को सर्वसम्मति से युवा अध्यक्ष चुना गया।
इस मौके पर सर्व कुम्हार समाज विकास समिति के अध्यक्ष बेगराज नेहरा, राणा प्रताप लिंबा, ओम प्रकाश मारवाल तथा संरक्षक मंडल के सदस्य और समाज के सम्मानित समाजबंधु उपस्थित रहे।


