खाजूवाला, खाजूवाला श्रीकृष्ण गो-सेवा संस्थान में सोमवार शांय को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष व समाज सेवी ओमप्रकाश शास्त्री ने की। बैठक में गो-शाला में हो रहे कार्यों पर चर्चा की गई।
गो-शाला अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग ने बताया कि खाजूवाला में स्थित श्रीकृष्ण गो-शाला में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकारिणी के पदाधिकारी व व्यापारी तथा मण्डी वासी और महिला मण्डल की महिलाएं भी उपस्थित रही। बैठक में गो-शाला में हो रहे विकास कार्यों पर समिक्षा की गई। वहीं गो-शाला में हाल ही में व्यापारी अशोक लखोटिया द्वारा बनाए गए ट्यूबेल का शुभारम्भ भी किया गया। इस मौके पर समाज सेवी व गो-शाला सचिव सुभाष बजाज व वेदप्रकाश कामरा ने गो-शाला को एक ट्रैक्टर भेंज किया। गो-शाला में व्यापारी बजरंग करवा द्वारा फव्वारा व पाइप सेट दिया गया। जिसके माध्यम से ट्यूबैल से पानी चारा सिंचाई के लिए लगाया जा सकेगा। गो-शाला की महिला मण्डल द्वारा 40 हजार रुपए व बृजमोहन बंसल द्वारा 11 हजार रुपए द्वारा दिए गए है। इस मौके पर गो-शाला में हो रहे विकास कार्यों व गायों की सेवा से लोगों ने समिति का आभार व्यक्त किया।
श्रीकृष्ण गो-सेवा संस्थान की बैठक, भामाशाहों ने किया ट्रैक्टर भेंट
