मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की जागरूकता के लिए सामरदा में आयोजित की गई बैठक

खाजूवाला, ग्राम पंचायत सामरदा नौसेरा में उपखण्ड अधिकारी श्योराम एवं तहसीलदार गिरधारी सिंह के आदेशानुसार मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में वंचित लोगों को पंजीकरण करवाने एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के लाभ के बारें में विस्तार से जानकारी देने के लिये ग्रामीणों की बैठक रखी गई।
जिसमें पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अब्दुल सत्तार बूहड़ एवं ग्राम पंचायत सहायक ओमप्रकाश धत्तरवाल ने ग्रामीणों को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सरपंच प्रतिनिधि पवन भादू एवं उपसरपंच प्रतिनिधि मुनसब खांन ने योजना से वंचित लोगों को जल्द ही नजदीकी ईमित्र केन्द्र पर अपना पंजीकरण करवाकर जुड़ने का आह्वान किया। इस दौरान ग्राम पंचायत सहायक फूलचन्द शर्मा, आंगनबाड़ी सहायिका गगनदीप कौर ने ग्रामवासियों को योजना से वंचित लोगों के नाम बतायें। बैठक में कानाराम धत्तरवाल, वार्डपंच मुख्तयार मलिक, मनीराम, रियाज खां, मांगीलाल, सफीखां सहित ग्रामीण उपस्थित रहें।