खाजूवाला, ग्राम पंचायत सियासर चौगान में राजस्थान पुलिस द्वारा संचालित “पब्लिक पंचायत पुलिस” कार्यक्रम के तहत बैठक रखी गयी। जिसमें सर्वप्रथम खाजूवाला पुलिस थानाधिकारी अरविन्द सिंह शेखावत का सरपंच खलील पड़िहार एवं डायरेक्टर प्रतिनिधि अब्दुल सत्तार बूहड़ ने साफा पहनाकर स्वागत किया।

अब्दुल सत्तार ने खाजूवाला से दन्तौर रोड़ तक हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बेरिकेटिंग एवं शाईनिंग बोर्ड लगाने का निवेदन किया। सरपंच खलील पड़िहार ने बढ़ते हुए नशे को रोकने एवं अवैध शराब की दुकानों को रोकने को कहा। इस पर थानाधिकारी ने जल्द ही सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया और आमजन को कहा कि जनता पुलिस से सीधा संवाद स्थापित करें एवं कोई भी दिक्कत हो तो पुलिस को बतायें।
कार्यक्रम में युसुफ पड़िहार, हैड कॉस्टेबल महेन्द्र मीणा, बीट प्रदीप, उपसरपंच रामकृष्ण बावरी, पंचायत कार्मिक, समस्त वार्डपंच सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।