क्षेत्र में बारिश से कच्चे मकान गिरे, कई स्थानों पर गिरे बिजली के पोल, एसडीएम व तहसीलदार ने किया मौका मुआयना

खाजूवाला, खाजूवाला मंडी सहित आसपास चक आबादियों में रविवार को जमकर बारिश हुई। जिससे बाजार में सड़कों पर पानी जमा हो गया। वहीं किसानों की खड़ी फसलों में पानी भरने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जल उपभोक्ता संगम अध्यक्ष महावीर गोदारा ने बताया कि अलदीन में बरसात से फसलें जलमग्न हो गई हैं। कई जगह ज्यादा बारिश होने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं कई घरों की दीवारें व पशुओं के छप्पर गिर गये हैं। 8 केवाईडी से मनीष जैन के अनुसार यहां 20 से 25 आँगुल बारिश हुई है जिससे किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। बरसात से कई जगह घरों में पानी जमा हो गया है। रूक रूककर बरसात होती रही बीडी, केवाईडी, केजेडी, भागु, कालुवाला आदि क्षेत्रों में भारी बरसात के समाचार हैं।

मंडी के हाल बेहाल:-
रविवार को खाजूवाला में हुई ढाई घंटे बारिश के कारण मंडी में बुरे हाल हो गए। मंडी में नालियों के पानी की निकासी नहीं होने व पिछले काफी समय से साफ सफाई नहीं होने के कारण नालियां जाम हो गई तथा बारिश का पानी सड़कों पर बहने लगा इसके कारण खाजूवाला मंडी की निचली बस्तियों में बने मकानों में पानी भर गया। बाजार में भी पानी भर गया। खाजूवाला मंडी व क्षेत्र में काफी कच्चे मकान इस बारिश से गिर गए।

इनका कहना है:-
खाजूवाला में जहां जहां पानी जमा हुआ है वहां प्रशासन ने पानी निकासी के लिये टीम बनाकर पानी निकासी की व्यवस्था की जा रही है। किसानों की फसल के नुकसान के आंकलन के लिये पटवारियों को निर्देशित कर सर्वे करवाया जायेगा।
श्योराम उपखण्ड अधिकारी खाजूवाला