गौ-शाला को ब्लैंक लिस्टेड करने के विरोध में दिया ज्ञापन

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र की 10 बीडी लड्डू गोपाल गौशाला को ब्लैक लिस्टेड करने के विरोध में खाजूवाला गौशाला संचालकों ने जिला कलेक्टर को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर ब्लैक लिस्ट से बाहर करने की मांग की है। गौशाला संचालकों ने एक ज्ञापन के माध्यम से बताया कि अनुदान के दायरे में गौशाला को दोबारा लाया जाए। इससे पूर्व में भी गौशाला प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर से मिल चुका है।
गौरतलब है कि 10 बीडी स्थित लड्डू गोपाल गौशाला की दर्जनों गायों की मौत से मामला जुड़ा हुआ है। दर्जनों गायों की मौत के बाद इस गौशाला का सरकार से मिलने वाला अनुदान बंद कर दिया गया है। जिसके कारण गायों को पालन पोषण में बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। ऐसे में अब गौशाला संचालकों के द्वारा इस गौशाला में पुन: अनुदान देने की मांग गोशाला संचालकों द्वारा की जा रही है। गौशाला संघ अध्यक्ष शंकर लाल पारीक ने कहा कि अगर 10 बीडी गौशाला को ब्लैक लिस्ट से बाहर नहीं किया गया तो मजबूरन गोशाला संचालकों को धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा तथा गौशाला की चाबियां प्रशासन को सौंपेंगे। इस मौके पर मोहनलाल सियाग, शंकरलाल पारीक, रामकुमार तेतरवाल, धर्मपाल डेलू, भोलूराम सियाग, श्यामलाल बंसल आदि उपस्थित रहे।