किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए विधायक को दिया ज्ञापन

खाजूवाला, भारतीय किसान संघ खाजूवाला ने विधायक को ज्ञापन देकर खाजूवाला विधान सभा क्षेत्र में किसानों की समस्याओं के समाधान करवाने की मांग की है।
पूर्व अध्यक्ष शिवदत्त सिग्गड़ ने ज्ञापन में अवगत करवाया कि इ.गा.न.प. का वरियता क्रम जाए ताकि किसान वरियता क्रम अनुसार फसलों की बिजाई कर सके। खाजूवाला उपखण्ड क्षेत्र में कम सिंचाई व कम बरसात के कारण किसानों की खरीफ फसल लगभग खत्म हो चुकी है। इसलिए इस क्षेत्र को अभाव ग्रस्त घोषित करके सरकार से मुआवजा दिलवाने का प्रयास किया जाए, कृषि विभाग द्वारा संचालित डिग्गी की लॉटरी प्रक्रिया को निरस्त किया जावे, खरीफ 2018-19 व रबी 2020 का फसल बीमा क्लेम किसानों को दिलवाया जावे, जिन कम्पनी द्वारा किसानों का समय पर क्लेम नहीं दिया जाता उन्हे ब्लैंक लिस्ट किया जावे। 3/6 बीजीएम भागू सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। इसलिए इस सड़क को पुन: निर्माण करवाया जावे।
राजस्थान सरकार द्वारा स्वीकृत खाजूवाला क्षेत्र के माईनर, भागू माईनर, अलदीन माईनर, पावली माईनर, कालूवाला माईनर, पीएचएम माईनर व सीसाड़ा माईनर को पुन: नवनिर्मित करवाया जावे। भागू गाँव में बिजली तार ढ़ीले हो चुके है। व खम्बे भी जर्जर है। इसलिए जनहानी हो सकती है। यहां खम्बों को बदलवाने व तारों को कसवाने का कार्य किया जावे।