











खाजूवाला, राजस्थान किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपकर बकाया सिंचाई आबियाना का ब्याज माफ करने की मांग की है।
जिला महामंत्री मनीराम जाखड़ ने बताया कि भूमि की बकाया किस्तें एकमुश्त जमा करवाने पर व बकाया विद्युत बिल एकमुश्त जमा करवाने पर राज्य सरकार द्वारा ब्याज की छूट दे रखी है। इसी क्रम में इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में किसानों का सिंचाई आबियाना बकाया है। जिस पर ब्याज की राशि का आकलन करने पर किसान पर भार काफी बढ़ जाता है। राज्य सरकार द्वारा अन्य महकमों में बकाया राशि एकमुश्त जमा करवाने पर ब्याज में छूट दे रही है, तो सिंचाई क्षेत्र के किसानों को भी एक बड़ी राहत देते हुए सिंचाई आबियाना एकमुश्त जमा करवाने पर ब्याज की छूट दी जाती है, तो सिंचाई क्षेत्र के किसानों के लिए एक बहुत बड़ी राहत होगी। सिंचाई क्षेत्र के किसानों का बकाया अभियाना की राशि एकमुश्त जमा करवाने पर ब्याज की में छूट देकर लाभान्वित करने की मांग की गई है। इस संबंध में ज्ञापन की प्रतिलिपि सिंचाई मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर, सचिव सिंचाई विभाग राजस्थान सरकार जयपुर, जिला कलेक्टर बीकानेर, मुख्य अभियंता इंदिरा गांधी नहर परियोजना सिंचाई क्षेत्र हनुमानगढ़ को भेजकर मांग की गई है।

